Home Tags #35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले

Tag: #35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले

श्रृद्धा सतविडकर की गु्रप लावनी ने मुख्य चौपाल पर प्रस्तुति देकर...

सूरजकुंड, (फरीदाबाद), 04 अप्रैल। 35वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला-2022 में महाराष्टï्र के मुम्बई से आए श्रृद्धा सतविडकर की गु्रप लावनी ने यारावजी व गाडी यानावीबुरकयाजी गाकर सुंदर प्रस्तुति देकर पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह लावनी राजा महाराजाओं के दरबार में उस समय जब दूसरे देश का राजा दरबार में आते थे, तब उस अतिथि राजा के सम्मान में उनके मनोरंजन के लिए मुजरा, नृत्य, लावनी, गायन किया जाता था। लावनी एक श्रृंगारी लोक कला है। पुराने समय में रात्रि के समय अपने राजा को आनंद विभोर करने व विश्राम दिलाने के लिए लावनी, गाई व नृत्य किया जाता था। लावनी एक नृतय कला है। लावनी लावण्य से बनी हुई है। इसका सात्विक शब्द सुंदरता है। मुख्य ढोलक की ताल ओर घूंघरू नृत्य करने वाले के पैरों का आपस में तालमेल होता है। लावनी के नौ प्रकार जैसे-श्रृंगारिक लावनी, खड़ी लावनी, बैठकी लावनी, मुजरा, तमाशा इत्यादि होते हैं।

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से...

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 04 अप्रैल। जूतियां अक्सर हम हरियाणा की देहाती महिलाओं का पहनावा समझते हैं लेकिन आज के आधुनिक दौर में ये जूतियां भी सभी वर्गों की महिलाओं के बीच स्टेटस सिंबल बन गई है। ऐसी ही भीड़ अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले में अंतिम दिन सोमवार को स्टॉल नंबर 511 पर ज्वेलरी लेडीज स्लीपर वाटरप्रूफ जूतियां खरीदने के लिए महिलाओं की लगी रही। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चल रहे 35 वे सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में इस बार गहने युक्त स्लीपर और वाटर प्रूफ जूती की अच्छी खासी डिमांड होने के कारण महिलायें जमकर खरीदारी की।

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के...

सूरजकुंड, (फरीदाबाद) 04 अप्रैल। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले ने न केवल भारत की सभ्यता, संस्कृति और विरासत को बढ़ावा दिया है, बल्कि पूरे विश्व को एक करने का काम किया है। इसके लिए हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है। आने वाले समय में यह मेला दुनिया में और अधिक आकर्षण का केंद्र बनेगा। पर्यटन विभाग भी अतुल्य भारत की तस्वीर को पूरे विश्व के सामने रखने का प्रयास कर रहा है। श्री रेड्डी आज सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक संध्या का भी दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला- बेंत और बांस के उत्पाद से पुश्तैनी...

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 04 अप्रैल। अपने पुश्तैनी हुनर को जिंदा रखने के साथ-साथ असम के बाशेद अली बेंत और बांस के उत्पाद बनाकर एक तरफ जहां प्रधानमंत्री के वोकल फोर लोकल के नारे को चरितार्थ कर रहा है वही दूसरी तरफ प्लास्टिक से दूर रहकर इन आइटम के माध्यम से पर्यावरण का भी संदेश ले रहा। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में यह आइटम पर्यटकों को काफी भा रहे हैं। बिहार के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की सहायता से बाशेद अली ने अपने बाप-दादा के हुनर को आगे बढ़ाते हुए मॉडर्न रूप देकर बाजार में अलग ही जगह बना ली है। उनके स्टाल नंबर 345 पर कप, प्लेट, गिलास, फ्लावर पोट, हैंगर लैंप, कुर्सी, टेबल, मूढे व अन्य घरेलू उत्पाद पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं। अब यह कार्य उसकी रोजी-रोटी का मुख्य स्रोत बन गया है।

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला- दिल चोरी साढा हो गया… पर नाचते...

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 04 अप्रैल। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में रविवार को बड़ी चौपाल पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया। अशोक की मस्ती नाईट तथा नीरज आर्य के कबीर कैफे कार्यक्रम में लोक संस्कृति तथा आध्यात्मिकता का मिश्रण देखने को मिला। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ एचपीएससी चेयरमैन आलोक वर्मा ने किया। कबीर कैफे में नीरज आर्य ने महान संत कबीर दास जी की वाणी को अपने भजनों के माध्यम से प्रस्तुत किया। आठ कलाकारों की यह टीम लगभग 11 देशों में कबीर वाणी को गा चुके हैं। कई बार बॉलीवुड में भी इस ग्रुप में अपनी प्रस्तुति दी है। इसके बाद अशोक मस्ती नाइट में अशोक कुमार की टीम ने पंजाबी लोक नृत्य के माध्यम से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर विदेशी नागरिक भी दिल चोरी साढा हो गया... सुनकर नाचते नजर आए। इस दौरान दर्शको ने भी कलाकारों के सामने अपनी फरमाइश रखी जिस पर कलाकारों ने उन्हें निराश नहीं किया। घंटों चली इस सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों के बैठने के लिए निश्चित स्थान भी कम पड़ गया। बड़ी चौपाल के दोनों तरफ रेलिंग के साथ लोगों का भारी जमावड़ा था। जब भी उनकी खास पसंद का कोई गीत गाया जाता तो एक साथ सभी नागरिक झूमने लगते। इस मौके पर हरियाणा टूरिज्म के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा तथा प्रबंध निदेशक डॉक्टर नीरज कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सूरजकुंड का मेले का कराया...

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 03 अप्रैल। जिला रैडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मेले में घुमाकर उन्हें कला एवं संस्कृति से रूबरू होने का मौका दिया गया। मेले में घूमकर ये बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।

हरियाणा के गौरवमयी इतिहास का मंच बनी डिजिटल बैकलिट प्रदर्शनी

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 03 अप्रैल। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में चल रही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा का योगदान थीम पर आधारित डिजिटल बैकलिट प्रदर्शनी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रही है। सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देश अनुरूप आयोजित प्रदर्शनी से आमजन को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास की सटीक जानकारी भी मिल रही है। साथ ही मेला में आने वाले युवाओं सहित हर वर्ग को प्रदर्शनी का सकारात्मक लाभ भी मिल रहा है।

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में बेमिसाल स्वच्छता अभियान के तहत सफाई व्यवस्था...

सूरजकुंड, 03 अप्रैल। स्वच्छ भारत मिशन और हरियाणा राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने आज रविवार को राजहंस होटल में 35 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई व्यवस्था में लगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त कम मेला नोडल अधिकारी सतबीर मान, एमसीएफ के ज्वाइंट कमिश्नर इंद्रजीत कुलडिय़ा, मेला अधिकारी राजेश जून सहित अन्य एनजीओस तथा समस्था अभियान से जुड़े एजेंसियों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई।

अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2022 फैशन शो में रैंप पर उतर आया...

सूरजकुंड, (फरीदाबाद) 03 अप्रैल। अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में बीती रात बड़ी चौपाल में आयोजित माई हैंडलूम-माई प्राईड थीम पर आधारित फै शन शो पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। पार्टनर स्टेट जम्मु-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दीप प्रज्जवलन के साथ फैशन शो का विधिवत शुभारंभ किया।

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन आलोक...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला दुनिया को एकजुटता का संदेश देता है : आलोक वर्मा सूरजकुंड, (फरीदाबाद), 03 अप्रैल। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन आलोक वर्मा ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला दुनिया को एकजुटता का संदेश देता है। यह हरियाणा के लिए गौरव की बात है कि इस धरा पर पूरे विश्व की कला एवं संस्कृति एकत्रित होती है। श्री वर्मा आज सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में बड़ी चौपाल पर आयोजित अशोक की मस्ती नाईट तथा नीरज आर्य कबीर कैफे सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।
- Advertisement -

MOST POPULAR