Home Tags #NEWSALERT

Tag: #NEWSALERT

INDORE NEWS BULLETIN

https://youtu.be/k7jMKqOlY1I

Faridabad : Oxygen Refilling Management System for COVID Patients

Faridabad, 3 May – The huge demand for oxygen in the wake of the second wave of COVID-19 has increased the importance to develop a well managed system to ensure the availability of oxygen to the needy patients. J.C. Bose University of Science and Technology, YMCA, Faridabad has once again taken a meaningful initiative to help COVID patients struggling for oxygen.The University in association with District Administration Faridabad and its Alumni Association – YMCA MOB has developed an Oxygen Refilling Management System. Through this System, the family member of patient in need of Oxygen would have to register for which the registration link

Over 168 million children globally without school for almost an year...

New Delhi, Mar 3 (UNI) Schools for more than 168 million children worldwide have been completely closed for almost a full year because of the coronavirus pandemic, according to the United Nations Children's Fund.

फरीदाबाद : राहुल तेवतिया का भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम में शामिल...

फरीदाबाद, 23 फरवरी। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद के युवा क्रिकेट खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने भारतीय टी-20 टीम में शामिल होकर फरीदाबाद व हरियाणा का नाम रोशन किया है। यह हम सभी के लिए गर्व व गौरव की बात है। केंद्रीय राज्यमंत्री मंगलवार को राहुल तेवतिया के सेक्टर-8 स्थित घर जाकर उन्हें बधाई दे रहे थे। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के बेटे और हमारे फरीदाबाद की शान राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी ने दुनिया भर के लोगों का दिल जीता है। उन्होंने एक ओवर में जब पांच छक्के जड़े तो उनमें युवराज सिंह की छवि साफ दिखाई दी। उनहेंने कहा कि मेरी यह दिल से इच्छा थी कि यह युवा खिलाड़ी देश की किक्रेट टीम में खेले। आज इसने इन हसरतों को पूरा किया और देश की टी-20 टीम में अपने प्रदर्शन की बदौलत अपना स्थान हासिल किया। उन्होंने राहुल तेवतिया के पिता कृष्ण पाल तेवतिया को मिठाई खिलाई व परिवार के सभी सदस्यों को राहुल के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कृष्णपाल एडवोकेट, राजेश सरपंच, नरेंद्र शर्मा एडवोकेट, कर्मबीर शर्मा, रतन लाल तेवतिया, धर्मवीर तेवतिया, सत्यवीर मलिक, विनय सिंह, मनोज तेवतिया, सुधीर पन्नू, संदीप पाराशर एडवोकेट, ज्योति शर्मा एडवोकेट, मुकेश वर्मा एडवोकेट, अजय पन्नू, परसा मान, सूर्या मान व युधिष्ठिर शर्मा एडवोकेट सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Rail-roko protest remains peaceful

New Delhi, Feb 18 (UNI) A four-hour-long "rail-roko" nationwide agitation held on Thursday by protestors against contentious newly-enacted farm laws remained peaceful.

फरीदाबाद : रोड सेफ्टी माह के समापन अवसर पर हुई प्रतियोगिता

फरीदाबाद, 18 फरवरी। रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा मॉडर्न डीपीएस में आयोजित एक दिवसीय सड़क सुरक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया आयोजन की शुरुवात के लिए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा जी और समापन अवसर पर पुलिस आयुक्त ओ.पी. सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिले के लगभग 200 छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, बैस्ट आउट ऑफ बैस्ट, नुक्कड़ नाटक और वाल पेंटिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के ओ.पी. सिंह जी ने कहा रोड सेफ्टी के ये कार्यक्रम तभी सफल हैं जब आप और हम सब सड़क पर चलते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें वरना इन कार्यक्रमों का कोई फायदा नहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीटीओ जितेंद्र गहलावत ने बताया कि पिछले 1 महीने से जिला प्रशासन की तरफ से पूरे जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चल रहा है और समापन अवसर पर सड़क सुरक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया है और बच्चों ने भी कोरोना काल के बाद अपनी ऊर्जा से जान डाल दी। कार्यक्रम में वाल पेंटिंग में एच्बीएम प्रथम, जज्बा फाउंडेशन दूसरे, सोनू नव चेतना फाउंडेशन तीसरे स्थान पर रहे, नुक्कड़ नाटक में संभार्य फाउंडेशन प्रथम, उल्टी पलटन दूसरे और जूनियर कटेगरी में आइडियल पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही, पेंटिंग जूनियर में प्रथम रहि एकांश, विदिशा, दूसरे स्थान पर अतुल, तीसरे स्थान पर पायल रही, सीनियर कैटेगरी में हिमांशी प्रथम, सोनी सिंह दूसरे और काजल तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन में सोनी प्रथम, प्रियांशी दूसरे, राखी तीसरे स्थान पर रही जूनियर कैटेगरी में कृतिका प्रथम, साहिल दूसरे और तीसरे पर विनय रहे वही बैस्ट आउट ऑफ बैस्ट में अमर नाथ हाई स्कूल प्रथम, प्रतीक और पीयूश दोसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में रोड सेफटी ओमनी फाउंडेशन के कार्यकर्तों को प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया। इस मौके पर जज्बा फाउंडेशन और योगा ऑफ द डे के कार्यकर्तों को कार्यक्रम में सहियोग देने के लिए समान्नित किया गया कार्यक्रम का संचालन अभिषेक देशवाल ने किया।

फरीदाबाद : आज इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार...

फरीदाबाद, 18 फरवरी। आज इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन तथा ईशान कौशिक जिला प्रशिक्षण अधिकारी के नेतृत्व में रेडक्रॉस भवन, सेक्टर-12 में सड़क दुर्घटना में हताहत होने वाले लोगों की जान को कैसे बचाया जाए पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक सहायता व ग्रह परिचर्या के अधिकृत प्रवक्ता डॉ. एम.पी. सिंह ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी डॉ. एम.पी. सिंह ने कहा कि आपकी जागरूकता से किसी भी हताहत व्यक्ति की जान बच सकती है समय रहते यदि आप रोगी को हिम्मत और साहस देते हैं और नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु ले जाते हैं तो उसके दुख व दर्द में कमी लाई जा सकती है इस अवसर पर डॉ. एम.पी. सिंह ने हड्डी टूट की पहचान बताइ तथा हड्डी टूट का उपचार समझाया आंतरिक रक्तस्राव और बाह्य रक्तस्राव में अंतर बताते हुए खून को रोकने के विभिन्न तरीकों को बताया बेहोशी की पहचान तथा उपचार बताया डॉ. एम.पी. सिंह ने कहा कि जितना जानते हो उतना ही करने की कोशिश करनी चाहिए कभी भी रोगी के समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए यदि कुछ भी समझ नहीं आता है तो अति शीघ्र अस्पताल ले जाना चाहिए।

फरीदाबाद : एसडीएम अपराजिता ने कहा कि किसान रबी की फसलों...

फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 18 फरवरी। एसडीएम अपराजिता ने कहा कि किसान रबी की फसलों का पूरा विवरण सरकार की मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज अवश्य करवा दें। ताकि किसानों को आसानी से अपनी फसलों के बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। एसडीएम अपराजिता ने उपमंडल के किसानों से आवाहन करते हुए कहा कि वे रबी की फसलों का पूरा ब्यौरा इसलिए भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अपलोड करवा लें। क्योंकि फसल पककर तैयार हो रही है। और उसको सरकारी ऐजेंसी को बेचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। सभी किसान आसानी से अपनी फसलों का विवरण अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर/सीएससी में जाकर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड करवा लें। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अब तक अपनी फसलों का ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाया है या नहीं करवाना चाहते हैं, तो ऐसे में किसानों को भविष्य में सरकारी एजेंसियों को फसल बेचने में तकनीकी दिक्कत आ सकती है। क्योंकि पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण करवाना सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जरूरी किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि फसलों को मंडियों में सहजता से बेचने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाना भी आवश्यक है। जिन लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाए है। वे भी तुरंत अपने परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करें। क्योंकि सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ भविष्य में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही लोगों को मिलेगा।

India, Russia bilateral consultations on UNSC issues

New Delhi, Feb. 17 (UNI) India and Russia held bilateral consultations on United Nations Security Council (UNSC) issues in Moscow at the DG level on Tuesday. The Russian delegation was led by Peter Ilichev, Director of the Department of International Organizations of Ministry of Foreign Affairs of Russian Federation. Prakash Gupta, Joint Secretary (UNP & Summits) led the Indian delegation along with officials from Embassy of India in Moscow, according to a statement by Ministry of External Affairs (MEA) here on Wednesday.

PK Dhumal asks people to take all precautions to contain COVID-19

Hamirpur, Feb 16 (UNI) Former chief minister and senior BJP leader, PK Dumal today told the people to abide by the COVID-19 instructions and don’t understand that the dreaded virus was gone. He said that people should take all precautions in this matter as it was a serious issue that had rocked the entire world for the last one year.
- Advertisement -

MOST POPULAR