फरीदाबाद में साइबर ठगी के एक नए मामले का खुलासा हुआ है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे टेलिग्राम पर एक लिंक मिला, जिसके जरिए वह एक ग्रुप से जुड़ गया। वहां ऑनलाइन रिव्यू टास्क कर कमाई का झांसा दिया गया और धीरे-धीरे उससे 1,58,700 रुपये कई खातों में डलवा लिए गए। जांच के बाद साइबर थाना बल्लभगढ़ ने खाते उपलब्ध कराने में शामिल वसीम खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि उसने किसी अन्य व्यक्ति का बैंक खाता ठगों को सौंपा था। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
