सेंट्रल पार्क फरीदाबाद में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहयोग के लिए रक्तदाताओं का सम्मान समारोह
फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल पार्क में फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया संस्था द्वारा विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों के लिए नियमित रूप से रक्तदान करने वाले दाताओं को सम्मानित किया गया। समारोह में डीआईजी एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रशासन रक्तदान शिविर आयोजित कर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए हमेशा आगे रहेगा।