पलवल, 13 सितंबर। देश का कोई भी गरीब व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं ने अछूता न रहे। सभी गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ अन्य आवश्यक सेवा-सुविधाओं का लाभ समय पर मिलता रहे। यही सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भव: नामम राष्टï्रव्यापी अभियान की शुरूआत की है। यह वक्तव्य विधानसभा क्षेत्र पलवल के विधायक दीपक मंगला बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयुष्मान भव: अभियान के शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिला में स्वच्छता सेवा, अंगदान सहित आयुष्मान मेलों का आयोजन आगामी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में किया जाएगा। इससे पहले देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्चुअल प्रणाली के माध्यम से आयुष्मान भव: अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेलों का आयोजन किया जाएगा, ताकि आमजन मानस को इस योजना का लाभ पहुचाया जा सके। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के कंसलटेंट की टीम लोगों के स्वास्थ्य की जांच करना सुनिश्चित करेगी। इनमें मधुमेह, बीपी, कैंसर, मुंह, सरवाईकल, तपेदिक, कुष्ठï रोग, संक्रामक रोग, मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य, प्रतिरक्षण, आंखों की जांच जैसे स्वास्थ्य कार्य किए जाएंगे। उन्होंने अभियान से जुड़े समस्त कर्मियों व कार्यकर्ताओं से इस पहल को जन आंदोलन में तब्दील कर आगे बढाने में सबका सहयोग करने का आह्वïान किया। इससे निश्चित ही सभी जन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सुनिश्चित होगा। देश के विकास में इस अभियान का बहुत योगदान रहेगा, क्योकि जब हर भारतवासी स्वस्थ्य होता तभी भारत देश भी स्वस्थ्य रहेगा। मानवता की सेवा करें, इसीलिए इसे सेवा पखवाडा का नाम दिया गया है। यह अभियान आगामी 2 अक्तूबर को सम्पन्न होगा। उन्होंने सभी से आह्वïान किया कि वे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी इस अभियान की जानकारी देवें। आयुष्मान भारत विश्व की एकमात्र सबसे बडी स्वास्थ्य बीमा योजना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जन प्रतिनिधियों तथा सामाजिक संस्थाओं का योगदान भी रहना जरूरी है।
एडीसी साहिल गुप्ता ने विधायक दीपक मंगला को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिवादन करते हुए कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है और ऐसे लाभपात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बनाए गए हैं, इस अभियान के अंतर्गत उन सभी के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आगामी 2 अक्तूबर तक रक्तदान तथा अंगदान जैसे कैंप लगाने पर फोकस रहेगा। उन्होंने सभी से आह्वïान करते हुए कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में लोग हिस्सा लें तथा अन्य को भी इस बारे में जागरूक करने का कार्य करें। उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जिला की समस्त सीएससी संचालकों की आयुष्मान कार्ड संंबंधी केवासी सहित कार्ड बनाने का प्रशिक्षण देने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने बताया कि आगामी 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक वल्र्ड डीफनेश वीक मनाया जाएगा, जिसमें 0 से 2.5 वर्ष आयु वर्ग तक के ऐसे बच्चे, जिन्हें सुनने में परेशानी है उनका सर्जरी करके कोकिला एम्प्लांट लगाकर बच्चे को सुनने में सक्षम बनाया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार के तहत गांव, खंड एवं जिला स्तर पर आयुष्मान भारत चिरायु स्कीम के 1.80 लाख रुपए तक आय वाले परिवारों के निशुल्क तथा 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों से 1500 रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष लेकर नागरिकों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी, जिनमें स्वास्थ्य, सफाई और पोषण बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
आयुष्मान भारत के जिला पलवल के नोडल अधिकारी डा. भूपेंद्र ने भी उपस्थिति को आयुष्मान भारत कार्ड के लाभ की जानकारी दी और आयुष्मान भव: अभियान के तहत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की भी तिथिवार जानकारी दी। इस अवसर पर आयुष्मान मित्रों द्वारा जिला में योजना के तहत किए गए सराहनीय कार्य के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, वाइस चेयरमैन मनोज बंधु, सिविल सर्जन डा. नरेश गर्ग, मुकेश सिंगला, प्रवीण ग्रोवर, भगत सिंह घुघेरा, सिविल सर्जन डा. नरेश गर्ग, उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मलिक,डा. संजय, सोमार्थ एनजीओ से राकेश सहित अन्य जन प्रतिनिधि तथा अधिकारीगण मौजूद रहे।