फरीदाबाद : स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया जल संचय एवं किचन गार्डनिंग के लिए जागरूक

फरीदाबाद, 12 जून। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन फरीदाबाद के महिला समूह सदस्य तथा कर्मचारीयो ने विश्व पर्यावरण दिवस एवं जल संरक्षण अभियान विषय पर सक्रिय रूप से जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दिशा में एचएसआरएलएम एवं लेडी बाम्फोर्ड चैरिटेबल ट्रस्ट फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जैविक खेती, किचन गार्डन, वर्मी कंपोस्ट, जैविक कीटनाशक जल संचय पर्यावरण संरक्षण एवं महिला आदि विषयों पर जागरूक करने के लिए जूम एप के माध्यम से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में 315 समूह सदस्य एलबीसिटी के पदाधिकारी एवं एचएसआरएलएम स्टाफ शामिल रहे। रिसोर्स पर्सन डॉ संजय कुमार द्वारा किचन गार्डन ,वर्मी कंपोस्ट ,जैविक कीटनाशक आदि विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। डॉ आलोक मिश्रा द्वारा महिला किसान सशक्तिकरण से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों से प्रतिभागियों को लाभान्वित करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचय विषय पर जागरूक किया गया । एचएसआरएलएम फरीदाबाद टीम की तरफ से कार्य योजना के रूप में यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रशिक्षित महिलाओं को उपरोक्त ट्रस्ट एवं कृषि विभाग के माध्यम से किचन गार्डन के लिए बीज उपलब्ध कराया जाए तथा फसल उत्पादन के बाद यह अध्ययन किया जाए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जाने वाले इस हस्तक्षेप से उनके स्वास्थ्य पोषण एवं उनके आर्थिक स्थिति पर क्या-क्या सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । इस विषय पर संबंधित लोगों को जागरुक किया गया और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here