सैंड आर्ट के माध्यम से साहिबजादों का बलिदान दर्शाते कलाकार
वीर बाल दिवस के अवसर पर हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के तत्वावधान में पलवल स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) में विशेष सैंड एंड आर्ट शो का आयोजन किया गया। इस रचनात्मक प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के साहस, त्याग और बलिदान की प्रेरक गाथा दिखाई गई।
कलाकार ओमप्रकाश चौरसिया ने सैंड आर्ट के जरिए खालसा पंथ की स्थापना, आनंदपुर साहिब से प्रस्थान, सरसा नदी पर परिवार का विछोह और मुगल अत्याचारों के विरुद्ध साहिबजादों की वीरता को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इस कलात्मक प्रस्तुति ने विद्यार्थियों को इतिहास से जोड़ते हुए धर्म, मानवता और सत्य के मूल्यों का संदेश दिया।
कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि साहिबजादों का जीवन उन्हें आत्मसम्मान, साहस और अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस आयोजन के लिए सरकार का आभार जताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी में देशभक्ति और नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।