सैंड आर्ट के माध्यम से चार साहिबजादों की शहादत का चित्रण
पलवल, 19 दिसंबर। वीर बाल दिवस के अवसर पर पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल), पलवल में सैंड एंड आर्ट शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी मामराज रावत ने किया। हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकार ओमप्रकाश चौरसिया ने सैंड आर्ट के माध्यम से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान और अद्भुत साहस को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
कलाकृति के माध्यम से आनंदपुर साहिब से लेकर चमकौर साहिब के युद्ध तक की ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाया गया। छोटे साहिबजादों की अडिग आस्था, अत्याचार के विरुद्ध उनका संघर्ष और धर्म व मानवता के लिए दिया गया बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना। विद्यार्थियों व शिक्षकों ने शो की सराहना करते हुए इसे इतिहास से जुड़ने का प्रभावी माध्यम बताया।