पलवल के बाल गृह आंचल छाया में बच्चों ने प्रधानमंत्री का संदेश ध्यानपूर्वक सुना
पलवल के बघौला स्थित बाल गृह आंचल छाया में वीर बाल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सामूहिक रूप से सुना। प्रधानमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय साहस और त्याग को नमन करते हुए बच्चों को सत्य, साहस और मानवता के पथ पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशप्रेम, नैतिक मूल्यों और आत्मविश्वास को सुदृढ़ करना रहा। इस दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे और बच्चों को वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। अंत में सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।