राष्ट्रीय फुटसल चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल
राष्ट्रीय फुटसल चैम्पियनशिप 2026 के अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि खेल केवल जीत-हार का मंच नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और हर व्यक्ति को समान अवसर देने का सशक्त माध्यम हैं। मानव रचना शैक्षिक संस्थान में आयोजित इस आयोजन में उन्होंने समावेशी खेलों को आत्मसम्मान, नेतृत्व और सामाजिक परिवर्तन का आधार बताया।
उन्होंने स्पेशल ओलिंपिक्स भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से दिव्यांग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि भारत की शक्ति उसकी विविधता और समानता में निहित है, जिसे खेलों के माध्यम से और मजबूत किया जा सकता है।
19 राज्यों से आए 227 खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की भागीदारी को उन्होंने आयोजन की सफलता का प्रमाण बताया। उन्होंने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य परीक्षण, युवा नेतृत्व विकास और संस्थानों के सहयोग को राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया और सभी आयोजकों, स्वयंसेवकों व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।