
फरीदाबाद: डबुआ कॉलोनी निवासी भारत ने पुलिस को शिकायत दी कि 11 सितंबर को उसके भतीजे उज्जवल ने फोन पर बताया कि कॉलेज के कुछ छात्र उसे धमका रहे हैं। जब भारत अपने भतीजे को लेने पहुंचा तो वहां मौजूद युवकों ने दोनों को घेरकर मारपीट कर दी। इस पर थाना सेक्टर-8 में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सेक्टर-7 चौकी टीम ने जांच के बाद जाजरु गांव निवासी अजय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि उज्जवल और अजय दोनों YMCA कॉलेज के छात्र हैं और आपसी कहासुनी के चलते झगड़ा हुआ। अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद नीमका जेल भेज दिया गया।