
पलवल, 08 अक्टूबर 2025: हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम पलवल अनुसूचित जाति के युवाओं को ड्रोन पायलट ट्रेनिंग के जरिए आत्मनिर्भर भारत में सक्रिय भागीदारी का मौका दे रहा है। इस प्रशिक्षण के लिए आयु 18 से 45 वर्ष, दसवीं पास होना और परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक होना आवश्यक है।
इच्छुक युवाओं को अपने आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, 10वीं मार्कशीट और दो पासपोर्ट साइज़ फोटो लेकर प्रशिक्षण के लिए निगम कार्यालय, शेखपुरा, पलवल में संपर्क करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 है। संपर्क नंबर: 01275-461840।
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने युवाओं से अपील की है कि वे माईजीओवी (mygov.in), माई भारत (mybharat.gov.in) और पीएम इंटर्नशिप पोर्टल (pminternship.mca.gov.in) जैसी डिजिटल सरकारी पोर्टल्स से जुड़ें। इन प्लेटफार्मों के जरिए युवा सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, नवप्रवर्तन आंदोलनों और राष्ट्रव्यापी पहलों में भाग लेकर अपने कौशल और नेतृत्व क्षमता को बढ़ा सकते हैं।
युवाओं के लिए संदेश: डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।