
फरीदाबाद पुलिस की साइबर टीम ने डिजिटल अरेस्ट ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने दो नाइजीरियन नागरिकों और असम निवासी महिला को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को अवैध पार्सल का डर दिखाकर ठगते थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे मुंबई एयरपोर्ट के कथित कस्टम अधिकारी बनकर कॉल किया गया और अवैध पार्सल में उसका नाम जोड़ने की धमकी दी गई। डर के कारण उसने ₹25,500 भेज दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और वजीराबाद, दिल्ली से तीनों को काबू किया।
पकड़े गए आरोपियों में माइकल (36), फ्रांसिस एमेका (40) और एक महिला शामिल है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग फोन कॉल के जरिए लोगों को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देकर रकम वसूलता था। दोनों नाइजीरियन वर्ष 2018 में भारत आए थे। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।