पलवल, 16 जुलाई:
भारत में आपातकाल लागू होने के 50 वर्ष पूरे होने पर हरियाणा सरकार के सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जनजागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार, 18 जुलाई को पलवल और हसनपुर में विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
यह आयोजन उस समय को याद करने और नागरिकों को लोकतंत्र की अहमियत बताने के लिए किया जा रहा है, जब 25 जून 1975 को पूरे देश में आपातकाल लागू कर दिया गया था। इस कड़ी में पलवल स्थित लघु सचिवालय में सुबह 11 बजे खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री गौरव गौतम प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जबकि दोपहर 12:30 बजे हसनपुर के बीडीपीओ कार्यालय में होडल विधायक हरिंद्र सिंह इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी 1975 से 1977 तक चले उस दौर की तस्वीरें, तथ्य और घटनाओं को प्रदर्शित करेगी जब लोकतांत्रिक अधिकारों पर रोक लगा दी गई थी। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को उस दौर की वास्तविकता से रूबरू कराना और यह संदेश देना है कि लोकतंत्र की रक्षा कितनी जरूरी है।
इस कार्यक्रम के तहत पूरे देश में 25 जून 2025 से 25 जून 2026 तक तीन चरणों में कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, और यह प्रदर्शनी उसी श्रृंखला की एक कड़ी है।

