
पलवल। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला में हाल ही में पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के बाद अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 30 और 31 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग है। जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा नकल मुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
उपायुक्त ने सोमवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी हैं ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने जिला में बनाए गए 27 परीक्षा केंद्रों का उल्लेख करते हुए बताया कि एचटेट परीक्षा दोनों दिन सुबह और शाम के सत्रों में आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त ने एचटेट परीक्षा के सफल और पारदर्शी संचालन के लिए एडीसी पलवल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आपसी समन्वय से परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में हर संभव सहयोग करें।
एचटेट 2025 के तहत 30 जुलाई को शाम 3 से 5:30 बजे तक लेवल-3 (पीजीटी) और 31 जुलाई को सुबह 10 से 12:30 बजे तक लेवल-2 (टीजीटी) तथा दोपहर 3 से 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट और वैध फोटो पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा।
उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा ताकि मेटल डिटेक्टर जांच, बायोमेट्रिक सत्यापन और अन्य सुरक्षा प्रक्रियाएं समय पर पूरी की जा सकें। बोर्ड ने सुरक्षा और पहचान प्रक्रिया को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन सभी को सुनिश्चित करना है।
इस दौरान प्राचार्य महेश कुमार, प्राचार्य शिव कुमार गर्ग, लेक्चरर हिमांशु शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट और रिजर्व मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, ताकि परीक्षा का सुचारू संचालन हो सके। बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।