
नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि डीयू छात्र संघ (डूसू) चुनाव में एनएसयूआई ने इस बार अध्यक्ष पद पर महिला उम्मीदवार को रखा और संतुलित पैनल के जरिए चारों पदों पर जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अध्यक्ष पद के लिए जोसलीन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सचिव पद के लिए कबीर और सह-सचिव पद के लिए लवकुश भड़ाना को अपना कीमती वोट दें।
देवेन्द्र यादव ने नॉर्थ, ईस्ट और साउथ कैंपस में आयोजित बैठकों में छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डूसू चुनाव लोकतंत्र की नींव मजबूत करने का पहला कदम है। उन्होंने छात्रों को सजग वोटिंग करने और छात्र हितों की रक्षा के लिए एनएसयूआई पैनल को समर्थन देने की सलाह दी।
बैठकों में कांग्रेस और एनएसयूआई के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि युवा और छात्र संगठन ही देश का भविष्य हैं और एनएसयूआई पैनल की जीत सुनिश्चित करने का दृढ़ विश्वास छात्रों में दिखाई दे रहा है।
युवा नेताओं ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ पदों की लड़ाई नहीं बल्कि छात्र राजनीति और नेतृत्व को आगे बढ़ाने का अवसर है। एनएसयूआई पैनल के जीतने की संभावना छात्रों से मिले समर्थन और सक्रिय प्रचार के कारण मजबूत दिखाई दे रही है।