एसडीएम ज्योति ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 17 (।) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा जिलाधीश पलवल के आदेशों की अनुपालना में 15 से 18 जुलाई 2025 तक पलवल में डिमोलिशन प्रोग्राम के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला नगर योजनाकार अनिल मलिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 में निहित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। एसडीएम पलवल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सभी संबंधित विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस जमीन पर किसी भी कोर्ट का स्टे आदि न हो और डिमार्केशन कार्य नियम व हिदायत अनुसार किया जाए।