
पलवल, हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधीर राजपाल ने शुक्रवार को पलवल अनाज मंडी और नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि धान की खरीद सुचारू रूप से हो और किसानों को निर्धारित समय में उनके खातों में भुगतान मिल सके।
एसीएस ने मंडी पहुंचकर गेट पास प्रणाली, फसल की नमी की जांच और उठान प्रक्रिया की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने किसानों व आढ़तियों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि खाद, बारदाना और ट्रांसपोर्ट जैसी जरूरी व्यवस्थाओं की कोई कमी किसानों को नहीं झेलनी पड़ेगी।
अस्पताल निरीक्षण के दौरान श्री राजपाल ने जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया और खुशी जताई कि पानी रिसाव और शौचालय जैसी बुनियादी समस्याओं को दूर किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों की तर्ज पर विकसित करना है, ताकि मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने बताया कि जल्द ही पलवल सिविल अस्पताल में आईसीयू, निजी वार्ड और डायलिसिस जैसी सेवाएं और भी बेहतर रूप में उपलब्ध होंगी। साथ ही सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सीएसआर के तहत नई मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने जानकारी दी कि किसानों के लिए फसल खरीद से जुड़ी जानकारी पोस्टरों के माध्यम से दी जा रही है, जिसे एसीएस ने सराहा।