
फरीदाबाद: तकनीकी का दुरुपयोग कर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी साइबर थाना बल्लभगढ़ ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने फर्जी पेमेंट दिखाकर मिठाई की दुकान मालिक से 63,700 रुपये ठग लिए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 मई को मिठाई का ऑर्डर देने वाला शख्स फर्जी पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखाकर अतिरिक्त पैसे वापस करने को कह गया। बाद में पता चला कि यह ठगी थी।
साइबर टीम ने गौरव (21) और विवेक (21), दोनों खंगारपुर, यूपी के निवासी, को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये दोनों दीपक नामक खाताधारक का खाता ऑपरेट करते थे और पैसे को अन्य खातों में ट्रांसफर करते थे।
आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है।