नई दिल्ली, 6 नवंबर 2025:
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस आगामी 30 नवंबर को होने वाले एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की बूथ प्रबंधन कमेटियों ने पिछले नौ महीनों से लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और कथित वोट चोरी की योजनाओं के प्रति जागरूक किया है।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस की बूथ-स्तरीय टीमें, चुनाव आयोग के सहयोग से, भाजपा की किसी भी तरह की वोट हेरफेर की कोशिशों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही में हरियाणा में भाजपा की सत्ता-हेरफेर की साजिशों का पर्दाफाश किए जाने से पार्टी का असली चेहरा एक बार फिर जनता के सामने आया है। बिहार के पहले चरण के चुनाव में रिकॉर्ड मतदान और वहां भाजपा के खिलाफ बढ़ते विरोध से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि जनता अब “वोट चोरों” को नकार चुकी है।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीते 18 वर्षों में भाजपा और आम आदमी पार्टी की मिली-जुली नीतियों ने एमसीडी को भ्रष्टाचार, अयोग्यता और निष्क्रियता का प्रतीक बना दिया है। परिणामस्वरूप, दिल्ली आज प्रदूषण, कचरे और अव्यवस्था से जूझ रही है।
आगामी उपचुनावों को लेकर श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस ऐसे उम्मीदवार मैदान में उतारेगी जो अपने वार्डों से जुड़े हों, स्थानीय जनता के बीच उनकी साफ-सुथरी छवि हो और जो निरंतर जनसेवा में सक्रिय रहे हों। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली की जनता अब भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है, क्योंकि दोनों ही दल दिल्ली की समस्याओं से निपटने में विफल रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार, राजेश गर्ग के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस की बूथ प्रबंधन कमेटी ने प्रत्येक बूथ पर पाँच सदस्यीय टीमों का गठन किया है। ये टीमें मतदाता सूचियों में किसी भी तरह की छेड़छाड़ और वोट चोरी की साजिश पर पैनी नज़र रखेंगी।
श्री यादव ने कहा कि यदि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुए, तो कांग्रेस एमसीडी उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज करेगी।

