
फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार पीड़ित ने अपनी गाड़ी रायपुर भेजने के लिए कथित लॉजिस्टिक कंपनी को ऑर्डर दिया और अलग-अलग कारणों से कुल ₹45,008 की राशि जमा कराई। इसके बाद न तो गाड़ी पहुंची और न ही रकम वापस हुई।
जांच के बाद साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी ललित (26), निवासी धागरी, भिवानी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पुलिस रिमांड पर पूछताछ जारी है, जिससे और तथ्य सामने आने की उम्मीद है।