
पलवल, किसानों को आवश्यक खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार ने शुक्रवार को पलवल अनाज मंडी का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में विभिन्न दुकानों पर जाकर स्टॉक की जानकारी ली और वितरण प्रक्रिया का विस्तार से जायजा लिया।
एडीसी ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि हर दुकान पर खाद की उपलब्धता का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाएँ, ताकि किसानों को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने कृषि अधिकारियों को भी कहा कि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो और सभी सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे।
जयदीप कुमार ने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों की सुरक्षा सरकार और जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी तरह की कालाबाजारी, जमाखोरी या कमी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, कृषि विभाग के अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर गुणवत्ता युक्त सामग्री सीधे किसानों तक पहुँचाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर सीटीएम अप्रतिम सिंह और एसडीएओ अजीत तंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।