
सोनीपत, केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को सोनीपत स्थित भाजपा कार्यालय से राहत सामग्री लेकर रवाना हुए ट्रक को हरी झंडी दिखाई। यह सामग्री पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों में भेजी जा रही है।

उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हरियाणा की जनता पंजाब के साथ खड़ी है। पहले चरण में होशियारपुर जिले के लिए आवश्यक वस्तुएँ भेजी गईं, जिनमें 500 खाद्य पैकेट, 500 मेडिकल किट और एक हजार मच्छरदानियां शामिल हैं। आने वाले दिनों में गुरदासपुर और पठानकोट जिलों तक भी यह मदद पहुँचेगी।
मनोहर लाल ने कहा कि सोनीपत की जनता और संस्थाओं ने मिलकर राहत अभियान में उल्लेखनीय योगदान दिया है। मौके पर कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।