
पलवल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कौशल भारत-सशक्त भारत’ विजन को विस्तार देने के उद्देश्य से सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में ‘कौशल भारत-सशक्त भारत’ थीम के साथ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेल का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेल में पलवल सहित आस-पास की कंपनियों ने भाग लिया और युवाओं का चयन किया। युवाओं ने मेले में बढ़चढक़र प्रतिभागिता करते हुए रजिस्ट्र्रेशन कराया। खेल राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले में एक दर्जन प्रतिभागियों को मौके पर ही ऑफर लेटर सौंपते हुए शुभकामनाएं दीं। ऑफर लेटर पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए चयनित प्रतिभागियों को रोजगार मिलने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने आईटीआई के लिए नया भवन बनवाने की भी घोषणा की।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में कौशल विकास का दायरा लगातार बढ़ रहा है। हम केवल मैकेनिक, इंजीनियर, टैक्नालॉजी तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि इससे कहीं आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसरों का सृजन किया जा रहा है। भारत में रोजगार सृजन नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुता को कौशल विकास का सबसे टिकाऊ मॉडल माना जाता है और स्किल इंडिया मिशन के तहत इसे काफी बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कौशल के बल पर विश्व में सशक्त और अग्रणी देश बनेगा।
‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत का आधार है कौशल विकास : गौरव गौतम
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कौशल विकास को राष्ट्रीय जरूरत बताते हुए कहा कि यह ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत का आधार है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में कौशल की इतनी मांग है कि जो कुशल होगा वही आगे बढ़ेगा। यह बात व्यक्तियों पर भी लागू होती है और देश पर भी। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को अपने कौशल को और निखारने का प्रयास अनवरत करते रहना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आपका जिस भी कंपनी के लिए चयन होता है वहां अपने क्षेत्र में बारे में ईमानदारी और मेहनत से कार्य सीखो, यह आपकी सफलता की पहली सीढ़ी है। जो युवा मेहनत से सीख कर आगे बढ़ता है वह अपने जीवन में जरूर कामयाब होता है। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं युवाओं को किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहने दूंगा। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सीख देते हुए अपने परिवार के लिए अच्छा और नेक जीवन व्यतीत करने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल के प्रधानाचार्य जिले सिंह, अन्य आईटीआई के प्राचार्य, अध्यापकगण सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि व मेले में आए युवा मौजूद रहे।