
फरीदाबाद: भारत कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के साथ क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर 95,000/-रू की ठगी की गई। शिकायतकर्ता को एक कॉल आया जिसमें आरोपी ने खुद को कोटक महिंद्रा बैंक का कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के लिए लिंक भेजा। लिंक डाउनलोड करने के बाद पीड़ित के खाते से रकम कट गई।
साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में जांच कर अखिल तंवर (30), निवासी जय विहार फेस-1, दिल्ली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने एप लिंक भेजकर पैसे निकालने की साजिश रची थी। आरोपी BBA पास है और गुड़गांव में कपड़े सिलाई का व्यवसाय करता है। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेजा गया।