
पलवल, हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अंतर्गत 27 अगस्त, बुधवार को सुबह 10 बजे गांव औरंगाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेगा शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर सीजेएम मेनका सिंह ने विभागीय अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर शिविर की रूपरेखा और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शिविर में पहुंचकर सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उठाएं।
शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आयुष, वन विभाग, साइबर सुरक्षा, कृषि एवं किसान कल्याण सहित कई विभागों और एनजीओ की स्टॉल लगेंगी। यहां बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, किसानों, दिव्यांगों और अन्य जरूरतमंदों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी और सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सीजेएम मेनका सिंह ने सभी अधिकारियों और सामाजिक संगठनों से आग्रह किया कि वे मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सेवाएं पहुँचाने में सहयोग करें।
इस दौरान बैठक में शिक्षा विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, आयुष विभाग, स्वयं सहायता समूह, शौर्य फाउंडेशन, शक्ति वाहिनी और पलवल डोनर्स क्लब के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।