
फरीदाबाद पुलिस ने सेक्टर 31 थाने में दर्ज चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को काबू किया है। शिकायत के अनुसार चालक को गाड़ी बुकिंग के बहाने बुलाकर धोखे से साइलेंसर चुरा लिया गया था। जांच में सामने आया कि आरोपी शेर मोहम्मद (दिल्ली) और शान मोहम्मद (गाजियाबाद) नंबर देखकर ड्राइवरों से संपर्क करते और गाड़ी आने पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।