होडलर: सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर के पवित्र चरण पादुकाओं के सम्मान में आयोजित ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा पलवल से होडल पहुंची। विधायक हरिंद्र सिंह ने यात्रा का फूलमालाओं और पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जिला प्रशासन और सिख समाज के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
विधायक हरिंद्र सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने समाज को समानता, साहस, स्वतंत्रता और नैतिक मूल्यों के आधार पर एकजुट करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि गुरु जी के बताए मार्ग पर चलकर हम धर्म, समाज और भाईचारे को मजबूत कर सकते हैं।
हरिंद्र सिंह ने कहा कि ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा का होडल और पलवल से गुजरना जिले के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। यात्रा के दर्शन से बृज की पवित्र भूमि धन्य हुई और सिख समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोग भी इसे देखने के लिए उत्साहित नजर आए। यात्रा होडल से कोसी होते हुए आगरा की ओर रवाना हुई और पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब पर पहली नवंबर को इसका समापन होगा।