
गुरुग्राम, :हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वार्ड स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत हर वार्ड में सफाई टीम, मशीनरी और अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।
बंधवाड़ी प्लांट के निरीक्षण के बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों से अब तक के काम की रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक अंतरराष्ट्रीय छवि वाला शहर है, इसलिए यहां की स्वच्छता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद नजर रख रहे हैं।
हर वार्ड को मिलेगा संसाधन, बेस्ट परफॉर्मेंस वाले को नकद इनाम
विपुल गोयल ने आदेश दिए कि हर वार्ड को एक स्वतंत्र यूनिट मानकर सफाई कार्य किया जाए। C&D वेस्ट (निर्माण मलबा) निस्तारण के लिए JCB, ट्रैक्टर और स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी। सफाई में अव्वल रहने वाले वार्ड को मुख्यमंत्री के हाथों नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
20 साल पुरानी सीवर लाइनों की होगी जांच
शहर में जलभराव की समस्या को सुलझाने के लिए 20 साल पुरानी सीवर लाइनों का सर्वे कराया जाएगा। मंत्री ने एक महीने के भीतर सर्वे रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं ताकि आवश्यकतानुसार मरम्मत या नई लाइनें बिछाई जा सकें।
कचरा डंपिंग पॉइंट्स होंगे कवर, गड्ढों की होगी मरम्मत
सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर के सेकंडरी कूड़ा संग्रहण स्थलों को ढकने का भी आदेश दिया गया है। वहीं, मानसून से हुए गड्ढों की पहचान कर, बरसात के बाद तुरंत मरम्मत शुरू की जाएगी।
इस बैठक में नगर निगम और GMDA के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए, जिसमें काम की प्रगति और आगे की योजना पर चर्चा हुई।