गोहाना, 23 अगस्त। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गौवंश के संरक्षण और सम्मान में गंभीर कदम उठा रही है।
डॉ. शर्मा ने गोहाना और आसपास की नौ गौशालाओं के संचालकों को 4.70 करोड़ रुपए के चारा अनुदान के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने और बेसहारा गौवंश को संभालने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
इस मौके पर गौशाला संचालकों ने मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि पिछले 10 साल में प्रदेश सरकार ने गौवंश संवर्धन के बजट को 2 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 595 करोड़ रुपए तक पहुंचाया है। इसी तरह, सिरसा से 605 गौशालाओं को 88.50 करोड़ रुपए चारा अनुदान जारी किए गए हैं।
चेक वितरण में धर्मार्थ गौशाला, भटगांव को 1.40 करोड़, बाबा गगन साध मंदिर एवं तिहाड़ मलिक गौशाला को 62.84 लाख, श्री मुरलीदास गौशाला, कासंडा को 64.29 लाख और अन्य गौशालाओं को भी राशि प्रदान की गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष और अन्य स्थानीय नेता इस अवसर पर उपस्थित रहे।