
हसनपुर खंड के दौरे के दौरान उपायुक्त जटोली गांव पहुंचे, जहां दो मुख्य गलियों में जलभराव की स्थिति देखकर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से जल निकासी कर प्रबंध करें। साथ ही उन्होंने स्थाई समाधान के लिए भी प्रभावी कदम बढ़ाने के निर्देश दिए, जिसमें उन्होंने विधायक से मिले सुझाव पर गहराई से मंथन करने के निर्देश दिए।