
पलवल, जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के दौरान मंडियों में फसल खरीद प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मंडियों में खरीदी गई फसलों की ढेरी में कोई बदलाव न हो और प्रत्येक गतिविधि की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की फसल का उठान समय पर सुनिश्चित हो और सभी खरीद एजेंसियां सक्रिय रहकर कार्य करें। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उपायुक्त ने वेयरहाउस डीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी मंडियों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें, किसानों की शिकायतों का तुरंत समाधान करें और दैनिक निरीक्षण रिपोर्ट प्रशासन को भेजें।
पलवल, हसनपुर, होडल, खांबी और हथीन मंडियों के लिए क्रमशः संबंधित एसडीएम, सीईओ जिला परिषद और एमडी पलवल शुगर मिल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में कई विभागीय और खरीद एजेंसी अधिकारी मौजूद रहे।