
पलवल, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह लगाम कसने के लिए प्रशासन सतर्क है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को नियमित रूप से खनिज परिवहन की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। बिना ई-रवाना बिल के खनिज ले जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि कहीं पर गैरकानूनी खनन या अवैध परिवहन हो रहा हो, तो तुरंत 1800-180-5530 पर सूचित करें।
खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने बताया कि विभागीय निर्देशों के तहत उनकी टीम दिन-रात जिले में चेकिंग अभियान चला रही है। नेशनल और स्टेट हाईवे पर भी लगातार निरीक्षण हो रहा है। नियमों के उल्लंघन पर संबंधित वाहन मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।