
पलवल, 9 जुलाई। निपुण हरियाणा अभियान बाल शिक्षा को रूचिकर बनाकर और शिक्षा के स्तर में सुधार करके सरकार के लक्ष्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संबंधित अधिकारी जिला में इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें। यह निर्देश उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में निपुण हरियाणा मिशन के तहत आयोजित जिला संचालन समिति की बैठक में दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा निपुण योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों को लेखन, पाठन और टेबल में निपुण बनाने के साथ-साथ प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में प्रतिदिन संविधान की प्रस्तावना वाचन करवाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि हर बच्चे को संविधान की प्रस्तावना का ज्ञान होना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि निपुण हरियाणा अभियान सरकार का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य बाल शिक्षा में सुधार करना है। इसमें यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चा मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता कौशल प्राप्त करे। उन्होंने बताया कि अगर बच्चे में भाषा और गणित की समझ पैदा हो जाती है तो वह भविष्य में पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का मकसद है कि हर बच्चे को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले। इसके लिए कमेटी के सदस्य समय-समय पर बैठक करें। साथ ही वार्षिक योजना भी तैयार करें और उसे जिला तथा ब्लॉक स्तर पर लागू करें। संबंधित अधिकारी समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्कूल में सुविधाओं की कमी ना रहे। उन्होंने निपुण हरियाणा के तहत ब्लॉक लेवल पर शिक्षकों की ट्रेनिंग पर लगातार फोकस करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निपुण हरियाणा मिशन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में समग्र सुधार लाना और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इसके तहत सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने विशेष रूप से मेंटरिंग और मॉनिटरिंग की प्रक्रिया को सशक्त बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि शिक्षक और अभिभावक दोनों की सक्रिय भागीदारी हो, ताकि बच्चों की शिक्षा में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निपुणता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर कार्य करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी शिक्षक नियमित रूप से अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लें और शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी एवं शैक्षिक पहलुओं को अपनाएं। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस मिशन की सफलता के लिए एकजुट होकर काम करने की प्रेरणा दी और सुनिश्चित किया कि जिला स्तर पर सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, जिला एफएलएन समन्वयक संदीप तेवतिया समेत खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड संसाधक समन्वयक उपस्थित रहे।
जनसमस्याओं के समाधान को समर्पित उपायुक्त ने बैठक के बीच सुनी शिकायतें :
जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जनसमस्याओं के समाधान को समर्पित उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बीच में ही उनसे मिलने आए आमजन की शिकायतों को सुनकर उनका जल्द से जल्द निवारण करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने विधवा पेंशन बनवाने के लिए आई महिला के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को जल्द कागजी कार्रवाई पूरी कर पेंशन बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पारिवारिक झगड़े से संबंधित शिकायत के लिए पीडि़ता को पुलिस अधीक्षक को शिकायत मार्क करते हुए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं बच्चे के स्कूल में दाखिले को लेकर आई महिला की शिकायत के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को संज्ञान लेने के आदेश दिए।