
पलवल: जिले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कराई गई HTET लेवल-3 (PGT) परीक्षा बुधवार को पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 27 केंद्र बनाए गए थे, जहां 3582 में से 2963 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 619 उम्मीदवार उपस्थित नहीं हो सके।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, निगरानी और जरूरी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की गई थीं।
31 जुलाई को होगी अगली परीक्षा
गुरुवार को HTET लेवल-2 (TGT) की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और लेवल-1 (PRT) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे तक होगी। दोनों परीक्षाएं भी कड़ी निगरानी में कराई जाएंगी।
नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड गठित किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हैं। साथ ही, नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर के क्षेत्र में फोटोस्टेट, नकल और प्रसारण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।