
पासपोर्ट बनवाने के लिए अब दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, दिल्ली की पहल पर पलवल में 5 अगस्त 2025 से तीन हफ्तों तक मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह सुविधा मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को कुशलीपुर स्थित जिला सचिवालय में मिलेगी।
सेवा का शुभारंभ 5 अगस्त को सुबह 10 बजे उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ और उप पासपोर्ट अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा द्वारा किया जाएगा।