
पलवल, जिला सचिवालय परिसर में मंगलवार सुबह 10 बजे एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों में तालमेल को परखना है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में इस अभ्यास को लेकर संबंधित विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक की गई, जिसमें तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
डॉ. वशिष्ठ ने बताया कि यह मॉक ड्रिल भूकंप, आगजनी या बाढ़ जैसी आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया देने की क्षमता को परखने का एक अहम जरिया है। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास में एनडीआरएफ, रेडक्रॉस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
बैठक में एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर शिव कुमार ने अधिकारियों को मॉक ड्रिल की रूपरेखा और क्रियान्वयन से अवगत कराया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम ज्योति, डीएसपी अनिल कुमार, नगराधीश अप्रतिम कुमार, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।