
फरीदाबाद पुलिस ने एक पुराने विवाद के चलते हुई फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को दबोच लिया है। मामला जुन्हैड़ा गांव का है, जहां बीते दिनों शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता के निर्देश पर अपराध शाखा सेंट्रल ने तेज कार्रवाई करते हुए अंकित उर्फ लंबू और दिनेश उर्फ दिन्नू को गांव अटाली से पकड़ा।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 3 अगस्त को अपने जन्मदिन के मौके पर वह दोस्तों के साथ ढाबे पर था, जहां पुराने झगड़े को लेकर कहासुनी हुई। कुछ समय बाद आरोपियों ने फोन पर धमकी दी और गांव आकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि वे अन्य युवकों के साथ गाड़ी में आए थे।
अब पुलिस रिमांड के लिए उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।