फरीदाबाद: साइबर अपराध पर नकेल कसते हुए डीसीपी साइबर क्राइम अभिषेक जोरवाल के निर्देशन में साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने टेलिग्राम टास्क फ्रॉड मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता, जो सुनपेड क्षेत्र का निवासी है, ने बताया कि उसे टेलिग्राम पर एक ग्रुप से जोड़ा गया, जहां टास्क पूरा कर पैसे कमाने का झांसा दिया गया। आरोपियों ने लिंक भेजकर उसका अकाउंट खुलवाया और प्रीपेड टास्क के नाम पर ₹4,01,901 की ठगी कर ली। जब पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो प्रोसेसिंग फीस के बहाने और धन मांगा गया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमरकांत (25), सूरज कुमार (25), इंजमाम उल हक (22) (सभी निवासी उत्तम नगर, दिल्ली) और चीशू (23) निवासी विकास विहार, दिल्ली को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि अमरकांत के खाते में ठगी की रकम आई थी, जिसे उसने अन्य आरोपियों को ट्रांसफर किया। सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं। पुलिस ने चारों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

