
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के संस्कृत विभाग द्वारा आईक्यूएसी और आर्य समाज इकाई के सहयोग से, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR), नई दिल्ली के साथ मिलकर 12 और 13 सितंबर 2025 को “स्वामी दयानंद सरस्वती का वैदिक दर्शन” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में देश-विदेश के प्रख्यात शिक्षाविद, विद्वान और शोधार्थी शामिल होंगे। संगोष्ठी का उद्देश्य स्वामी दयानंद सरस्वती के वैदिक विचारों को आधुनिक समाज के संदर्भों में प्रस्तुत करना और भारतीय ज्ञान परंपरा की वैश्विक उपयोगिता पर चर्चा करना है।
दो दिवसीय कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र, शोधपत्र वाचन और विशेष व्याख्यान होंगे, जिनमें शिक्षा, समाज सुधार, संस्कृति तथा वर्तमान चुनौतियों पर वैदिक दृष्टिकोण से विचार विमर्श किया जाएगा।
कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा कि इस अवसर से विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को गहन मार्गदर्शन मिलेगा। वहीं संयोजक डॉ. अमित शर्मा के अनुसार यह सम्मेलन भारतीय संस्कृति और दर्शन को नई अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाएगा।