
नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों को लेकर एनएसयूआई का प्रचार अभियान तेज़ हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और कांग्रेस महासचिव व राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मिरांडा कॉलेज, कैंपस लॉ सेंटर और हिंदू कॉलेज पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की और एनएसयूआई पैनल को भारी समर्थन दिलाने की अपील की।
सचिन पायलट ने कहा कि एनएसयूआई की जीत न केवल डीयू की राजनीति में बदलाव लाएगी बल्कि छात्रों के भविष्य को नई दिशा भी देगी। उन्होंने दावा किया कि एनएसयूआई का पैनल संतुलित है और छात्र समाज की असली आवाज़ को मज़बूती से उठाएगा। पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोज़गारी, फीस वृद्धि और शिक्षा के निजीकरण जैसे मुद्दों ने छात्रों को आक्रोशित किया है और इसका जवाब मतपेटियों से मिलेगा।
वहीं, देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए चुनाव आयोग के साथ मिलकर अनुचित तरीके अपना रही है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि कॉलेज कैंपसों में छात्र एबीवीपी उम्मीदवारों का बहिष्कार कर रहे हैं। यादव ने दावा किया कि इस बार एनएसयूआई चारों पदों पर विजय हासिल करेगी और दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र हितों की मज़बूत आवाज़ बनेगी।
इस प्रचार अभियान में एनएसयूआई अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी के साथ कई पूर्व छात्र नेता और विधायक भी मौजूद रहे।