नई दिल्ली, 4 नवम्बर 2025 — राजधानी की जहरीली हवा और बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आईटीओ चौक से मास्क वितरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान प्रदेशभर की 70 विधानसभाओं में एक साथ लोगों को मास्क बाँटकर स्वच्छ हवा के अधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार प्रदूषण नियंत्रण में पूरी तरह विफल रही है। हवा में जहर घुल चुका है और दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार पहुँच गया है। ऐसे में मास्क पहनना दिल्लीवासियों की सुरक्षा का एकमात्र तरीका बन गया है।
उन्होंने कहा कि “जब कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार थी, तब दिल्ली का हरित क्षेत्र तेजी से बढ़ा और डीटीसी की बसों को सीएनजी में बदलकर प्रदूषण को काबू में लाया गया था। लेकिन वर्तमान सरकारों ने सिर्फ वादे किए, ठोस कदम नहीं उठाए।”
अभियान के दौरान कांग्रेस नेताओं ने “प्रदूषण का कहर, हवा में ज़हर” जैसे नारे लगाकर लोगों से पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की।
देवेन्द्र यादव ने सवाल उठाया कि “जब करोड़ों रुपये स्मॉग टावर, यमुना सफाई और प्रदूषण नियंत्रण योजनाओं पर खर्च हुए, तो हवा अब भी इतनी खराब क्यों है? सरकार को जनता को जवाब देना चाहिए।”
इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा, पूर्व मंत्री डा. नरेन्द्र नाथ, संचार विभाग प्रमुख अनिल भारद्वाज, और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि दिल्ली को फिर से सांस लेने लायक बनाने के लिए ठोस और पारदर्शी कदम उठाने होंगे।

