नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और विंटर एक्शन प्लान में देरी के कारण दिल्ली फिर से जहरीली हवा में घिर गई है। आनंद विहार में 362, मथुरा रोड पर 358, द्वारका सेक्टर-8 में 330 और वजीरपुर में 347 एक्यूआई दर्ज हुआ — जो खतरनाक स्तर है।
उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले ही राजधानी में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ जाना सरकार की निष्क्रियता का नतीजा है। इससे बुजुर्गों और बच्चों में सांस, फेफड़ों और अस्थमा संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं।
देवेंद्र यादव ने कहा कि टूटी सड़कों की धूल, वाहनों का धुआं, निर्माण स्थलों से उठते कण और कूड़ा प्रबंधन की अव्यवस्था ने दिल्ली की हवा को जहर में बदल दिया है। भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार ने मानसून के बाद जो तैयारियां समय पर करनी थीं, वे अब तक अधूरी हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले आठ महीनों में भाजपा सरकार ने विंटर एक्शन प्लान के प्रमुख बिंदुओं— जैसे सड़क धूल नियंत्रण, वाहन उत्सर्जन, औद्योगिक प्रदूषण, कचरा प्रबंधन और नागरिक सहभागिता— पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मंत्री केवल भाषणों में प्रदूषण नियंत्रण की बातें करते रहे, लेकिन जमीन पर नतीजे शून्य हैं।
देवेंद्र यादव ने कहा कि अब सरकार 200 मैकेनिकल स्वीपर, 70 इलेक्ट्रिक लिटर पिकर और 38 वाटर टैंकर लगाने की बात कर रही है, जबकि इसकी घोषणा मई में ही हो चुकी थी। उन्होंने सवाल किया कि “क्या भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार भी आम आदमी पार्टी की तरह दिल्लीवासियों को फिर से जहरीली हवा में जीने को मजबूर करेगी?”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विफलता का बोझ अब दिल्ली की जनता को उठाना पड़ रहा है। यदि यही स्थिति रही तो राजधानी में रहने वालों की आयु औसतन 5 से 7 वर्ष तक कम हो जाएगी।