
नई दिल्ली,— महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने लाल किले से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा में भाग लेकर समाज में समरसता और समानता का संदेश दिया। यात्रा का समापन वाल्मीकि मंदिर पंचकुइयां रोड पर हुआ, जिसके बाद नेहरू पार्क स्थित वाल्मीकि आश्रम में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्री यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के आदर्श आज भी समाज को एकजुट करने की प्रेरणा देते हैं, जब कुछ ताकतें समाज को बांटने की कोशिशों में लगी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव दलितों, वंचितों और कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी न्याय की इस लड़ाई को जारी रखेगी।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, जगजीवन शर्मा, डॉ. पी.के. मिश्रा, हरनाम सिंह सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।
देवेन्द्र यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों से किए गए वादे अभी तक अधूरे हैं, जबकि कांग्रेस ने हमेशा हर वर्ग के विकास और सम्मान की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।