नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने लाल किला धमाके में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने घायल मरीजों से बातचीत कर उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में 9 मासूमों की मृत्यु हुई और यह दिल्ली की कानून व्यवस्था में कमी का परिणाम है। देवेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अपील की कि घायलों का इलाज विशेष प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए और घायलों को 5-5 लाख, जबकि मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा तुरंत दिया जाए।
यादव ने यह भी कहा कि छोटे व्यवसाय करने वाले घायल नागरिकों के रोजगार और साधनों की भरपाई भी सरकार करे ताकि वे जल्द अपने काम पर लौट सकें। उन्होंने पूरे दिल्लीवासियों की संवेदनाएं मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ साझा की।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ, डॉ. नरेन्द्र नाथ और कम्युनिकेशन चेयरमैन अनिल भारद्वाज भी मौजूद थे।
देवेन्द्र यादव ने चिंता जताई कि राजधानी में हुए धमाके और हरियाणा के फरीदाबाद में आरडीएक्स बरामदगी के बाद भी सरकार की तरफ से स्पष्ट जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जनता को यह जानना जरूरी है कि धमाका किसने कराया और इसके पीछे क्या तथ्य हैं।

