
पलवल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के तहत जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मानवीय भावना के साथ परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक समय से पहुंचाने में पूरी तत्परता दिखा रहे हैं। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, परीक्षा केंद्र पहुंचने में मदद मांगने वाले छात्रों को अपनी गाड़ियों से तुरंत सहायता प्रदान कर रहे हैं। इसी श्रंखला में रविवार को दिव्यांग परीक्षार्थियों ने नगर परिषद पलवल के स्टाफ से होडल स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचने में सहयोग मांगा, जिसे बिना देर किए सरकारी वाहन उपलब्ध कराकर पूरा किया गया। इस सहायता के लिए दिव्यांग परीक्षार्थियों ने जिला प्रशासन का धन्यवाद प्रकट किया।