सोनीपत, आगामी 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक गन्नौर-समालखा में होने वाले 78वें निरंकारी संत समागम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबंधित उपायुक्तों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के बाद अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने सभी विभागीय अधिकारियों को समागम से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न आने देने के लिए परिवहन व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा।
इस समीक्षा बैठक में एसीयूटी योगेश दिल्हौर, एसडीएम सुभाष सिंह, संयुक्त आयुक्त नगर निगम मीतू धनखड़, एक्सईएन पंकज गौड़, जीएम रोडवेज संजय सिंह, एफएसओ रामेश्वर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

