
सोनीपत, 12 सितंबर। पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सोनीपत से मानवीय पहल की गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और खरखोदा विधायक पवन खरखोदा ने राहत सामग्री से लदे ट्रक को रवाना किया।
इस ट्रक में 500 पैकेट (20 किलो के) भेजे गए, जिनमें आटा, चावल, दाल, मसाले, प्याज, आलू और अन्य जरूरत का सामान शामिल है। यह सहायता सीधे पठानकोट के बाढ़ प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी।
इस मौके पर नेताओं ने कहा कि संकट की घड़ी में पंजाब के लोग हमारे अपने परिवार की तरह हैं और हर संभव मदद जारी रहेगी। इस कार्य में स्थानीय कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।