
सोनीपत, 12 सितंबर। राई के विधायक कृष्णा गहलावत ने शुक्रवार को बीसवां मिल से राहत सामग्री से भरे ट्रक को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा के समय सभी वर्गों को मिलकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार लगातार पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के पीड़ितों की सहायता कर रही है। भेजे गए ट्रक में 3540 मेडिकल किट, 1570 त्रिपाल और ज़रूरी दैनिक वस्तुएं शामिल हैं, जिन्हें बठिंडा जिले में ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाएगा।
गहलावत ने कहा कि संकट की घड़ी में पंजाब के साथ खड़ा होना हमारा मानवीय दायित्व है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी राहत कार्यों में योगदान दें ताकि पीड़ित परिवारों तक समय पर सहयोग पहुंचे।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद पुनीत राई, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नंदकिशोर चौहान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।