
फरीदाबाद के सागर सिनेमा परिसर में बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन द्वारा एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकारों को इलेक्ट्रिक स्कूटर भेंट किए गए। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और स्कूटर की चाबियाँ स्वयं सौंपीं।
मंत्री गोयल ने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल न सिर्फ उनके कार्य में सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि पर्यावरण हितैषी कदम भी साबित होगी। उन्होंने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं। आत्मनिर्भर पत्रकार ही निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता कर सकते हैं।”
इस कार्यक्रम में पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री विनोद मित्तल सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने मंत्री गोयल का आभार जताया और इस पहल को पत्रकारों के सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।